गौशाला में अग्निकांड, तीन गाय और एक बछड़ा जिंदा जले

हिमाचल प्रदेश : जिला शिमला के चौपाल उपमंडल की नेरूवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजमल में भीषण अग्निकांड में एक गौशाला जलकर राख हो गई। इस हादसे में तीन जर्सी गाय और एक बछड़े की जलकर मौत हो गई। यह गौशाला गांव के ही निवासी बालकृष्ण चौहान पुत्र काना सिंह की थी जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। आग की ये घटना मंगलवार की देर रात सामने आई। लेकिन इसका पता अगले दिन सुबह चला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गौशाला बिजमल में स्थित थी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी गौशाला जलकर राख हो गई। गौशाला के साथ ही कुछ रिहायशी मकान भी थे। लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण उन्हें नुकसान होने से बचा लिया गया।

ग्राम पंचायत बिजमल के प्रधान व पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

झाड़ियों में लगाई गई आग बनी कारण

जानकारी अनुसार एक दिन पहले गौशाला से कुछ दूरी पर झाड़ियों में आग लगाई गई थी। आशंका जताई जा रही है कि वही आग रात को फैलकर गौशाला तक पहुंच गई जिससे यह अग्निकांड हुआ। हालांकि वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। अग्निकांड से प्रभावित परिवार को भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं ग्रामीणों का भी कहना है कि आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन को सहायता राशि जारी करनी चाहिए। वहीं नेरवा पुलिस मामले की जांच कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत