Shimla : 11 वर्षीय बालक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में छाया मातम

शिमला : शिमला जिला में 11 वर्षीय बच्चे ने बीती रात अपने ही घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। मासूम के इस कदम से परिजन स्तब्ध रह गए। परिजन उसे गंभीर हालत में तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह हैरान कर देने वाला मामला ठियोग उपमण्डल के देहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलग पँचायत में सामने आया ।

ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि परिजन देर रात बच्चे को गंभीर अवस्था में ठियोग अस्पताल लेकर आए थे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

डीएसपी ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले किसी भी निष्कर्ष पर पहुँचना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें