Shikohabad: हर घर नल, हर घर जल योजना में लापरवाही पर विशेष सचिव ने जताई नाराजगी

Shikohabad: केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल, हर घर जल योजना की समीक्षा करने के लिए प्रदेश सरकार के विशेष सचिव ने योजना की प्रगति का जायजा लिया। सबसे पहले विशेष सचिव स्टेशन रोड स्थित लेबर कॉलोनी पहुंचे। जहां उन्होंने जल निगम एवं नगरपालिका के अधिकारियों से योजना की प्रगति को लेकर बातचीत की। जिसमें मात्र 54 प्रतिशत योजना के धरातल पर आने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिनस्त अधिकारियों को जल्द ही लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

शनिवार को प्रदेश सरकार के विशेष सचिव अरूण प्रताप सिंह ने हर घर नल हर घर जल योजनाओं का जायजा लेने के लिए लेबर कॉलोनी पहुंचे। इस दौरान जल निगम, नगर पालिका के अधिकारी, पालिकाध्यक्षा प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने अगुवानी की। विशेष सचिव ने जल निगम के अधिकारियों से बातचीत करते हुए पानी की टंकी की सप्लाई एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल, हर घर जल योजना के कार्यों की समीक्षा की। जल निगम के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अभी नगर क्षेत्र में 54 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सका है।

जिस पर विशेष सचिव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्द ही योजना का लक्ष्य शत-प्रतिशत किया जाए। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह को नगरपालिका क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान लोगों ने शहर एवं देहात क्षेत्रों में हो रही विद्युत कटौती की समस्या भी उनके समक्ष रखा। विशेष सचिव ने जल्द ही समस्या के निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए।

इस बारे में विशेष सचिव अरूण प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने फिरोजाबाद का नोडल बनाया है। हर घर नल, हर घर जल, कान्हा गौशाला में गोवंशों के रखरखाव एवं सफाईकर्मियों के वित्तीय हिसाब का लेखाजोखा का सत्यापन करना है। जल निगम और पालिका प्रशासन को हर घर तक जलापूर्ति कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

फोटो एसकेबी शिकोहाबाद के लेबर कॉलोनी में जल निगम और नगरपालिका के अधिकारियों से जानकारी करते लेते हुए विशेष सचिव अरूण प्रताप सिंह।

ये भी पढ़ें

जयशंकर को ‘फुल सपोर्ट’ और राहुल गांधी को ‘फटकार’! JDU नेता केसी त्यागी बोले- ‘आपत्तिजनक बयान न दें’
https://bhaskardigital.com/jaishankar-rebuke-rahul-gandhi-jdu-leader-kc-tyagi/

मेरठ : यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी 14 अगस्त तक हो जाएगी तैयार, नोडल अधिकारी ने किया भौतिक निरीक्षण
https://bhaskardigital.com/meerut-ups-first-sports-university-will-be-ready-by-august-14-nodal-officer-did-physical-inspection/

इन चीज़ों के साथ कभी न खाएं लहसुन, वरना हो सकता है भारी नुकसान – जानिए एक्सपर्ट की राय
https://bhaskardigital.com/never-eat-garlic-with-these-things-otherwise-it-can-cause-great-harm-know-the-opinion-of-expert

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास