
Shikohabad : शिकोहाबाद में मंगलवार दोपहर सुभाष चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी , जब पुलिस को जानकारी मिली कि एक वृद्ध महिला से 50 हजार रुपये की लूट हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। होश में लाने की कोशिश के दौरान महिला ने इशारों में बताया कि उसने बैंक ऑफ आर्यावर्त से 50 हजार रुपये निकाले थे, तभी दो युवकों ने उसका थैला छीन लिया।
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और बैंक ऑफ आर्यावर्त पहुँची। वहाँ पता चला कि महिला का खाता तो है, मगर मंगलवार के दिन किसी भी तरह की धनराशि की निकासी नहीं की गई। इसके बाद पुलिस ने आसपास स्थित केनरा बैंक और इलाहाबाद बैंक में भी जानकारी की, मगर वहाँ भी महिला का खाता नहीं था।
महिला की पहचान आरौंज निवासी 70 वर्षीय मंगला देवी के रूप में हुई, जो सुबह घर से निकली थीं। पहले उन्होंने बालाजी मंदिर पर दर्शन किए, फिर बैंक जाने की बात कही। बाद में उन्होंने दो स्कूली छात्राओं को इशारे से बताया कि उनसे लूट हुई है और तुरंत बेहोश हो गईं।
जांच के बाद पूरा मामला संदेहास्पद और लूट की कहानी फर्जी निकली। थाना प्रभारी अनुज कुमार राना ने बताया कि वृद्ध महिला अत्यंत गरीब परिवार से है और पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।











