
Shikohabad : 28 सितंबर को स्टेट बैंक के पास महिला से सोने की जंजीर लूटने वाले दो शातिर बदमाशों की सोमवार को दिखतौली के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों लुटेरे घायल हो गए। पुलिस को लुटेरों के पास से तमंचा, कारतूस, सोने की जंजीर और बाइक बरामद हुई। पुलिस ने घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महिला से सोने की जंजीर लूटने वाले दो लुटेरे दिखतौली नहर पटरी के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों से सरेंडर करने को कहा, वैसे ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लुटेरों के पैरों में गोली लग गई, जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली, जिसमें तमंचे, कारतूस, सोने की जंजीर और बाइक बरामद हुई।
सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी और सीओ अरुण चौरसिया मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल लुटेरों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
पकड़े गए लुटेरे:
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम अली खान पुत्र अनवर खान निवासी उजैदी, थाना कोतवाली, जनपद इटावा, और अजय रावत पुत्र विजय कुमार निवासी सरैय्या चुंगी, थाना सिविल लाइन, जनपद इटावा बताए हैं।
बदमाशों से बरामद सामान:
पुलिस को लुटेरों के पास से 2 तमंचे .315 बोर, 2 खोखे, 4 जिंदा कारतूस, 1550 रुपये नकद, सोने की जंजीर के दो टुकड़े और एक काली पल्सर बाइक बरामद हुई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, उपनिरीक्षक मनमोहन शर्मा, रोहित, राजीव गौतम, सुरेंद्र, अरविंद, फैसल खान, हेड कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल अभिषेक, नितेंद्र, कौशलेंद्र, भूपेंद्र और विजय शामिल रहे।
यह भी पढ़े : निजी क्षेत्र से घरेलू रक्षा उद्योग में 50 फीसदी तक योगदान बढ़ाने का आह्वान
जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे










