
- बुखार से पीड़ित मरीजों को दी दवा
Shikohabad : लाभौआ गांव के लाटूमई में बुखार से कई घरों में लोग पीड़ित हो रहे है। सूचना पर धनपुरा सीएचसी के डॉ अमित कुमार के नेतृत्व में डॉ विक्रम की निगरानी में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर की टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके साथ ही मरीजों को दवा का वितरण किया गया।
मौसम परिवर्तन के साथ ही बुखार, खांसी, जुकाम से लोग पीड़ित हो रहे है। ऐसे में ग्राम लाटूमई में ज्यादातर लोग घरों में बुखार जुकाम, खांसी से पीड़ित है। शनिवार को धनपुरा सीएचसी के डॉक्टर की टीम ने गांव में एक शिविर लगाया। शिविर में कुल 70 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। जिसमें 35 मरीज बुखार की बीमारी से पीड़ित मिले। जबकि शेष मरीज अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। इस दौरान 30 मरीजों के ब्लड की जांच की गई।
इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने बुखार से पीड़ित मरीजों को दवा का वितरण किया। इस अवसर पर डॉक्टर विक्रम सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मौसम बदल रहा है। खुले में सोना नहीं है। मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। आसपास हो रहे जलभराव को न होने दें। क्योंकि मौसम में बदलाव के कारण बुखार खांसी जैसी बीमारी हो सकती है। डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि गांव में 70 मरीज की जांच की गई। जिसमें से 30 मरीजों के खून की जांच की गई है। वहीं कुछ मरीज निजी डॉक्टर से भी इलाज करा रहे हैं।