Shikohabad: कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Shikohabad: मैनपुरी रोड़ स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री से आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। आग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग की विकरालता को देखकर मौके पर दमकल की गाड़ियों को बुला लिया। कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन आग से फैक्ट्री में लाखों का कैमिकल स्वाहा हो गया। इसके साथ ही आग की चपेट में आने से किसानों की फसल जल गई। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नही हुई। अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था।

मैनपुरी रोड़ स्थिति संत जनू बाबा पुलिस चौकी के सामने उमेश इंटरप्राइजेज नाम से एक कैमिकल फैक्ट्री संचालित हो रही है। रविवार की दोपहर में अचानक से कैमिकल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटों को करीब दो किमी दूर से देखा जा सकता था। आग से आसामन में काले धुऐ के गुब्बार उठने लगे। यह देखकर लोगों में हड़कम्प मच गया। जिस समय कैमिकल की फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री में सात मजदूर काम कर रहे थे। जबकि एक मजदूर सभी लोगों के लिए होटल से खाना लेने गया था।

जब मजदूर खाना लेकर फैक्ट्री में लौटा तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में काम करने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे। जब मजदूरों ने आग की लपटे उठते देखी तो आग को बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग की विकरालता के आगे मजदूरों की एक नही चली। जब पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने आग की लपटें उठते देखा तो वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तत्काल प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार को फोन कर फायर बिग्रेड की गाड़ियों को मौके पर बुला लिया। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग ने प्लास्टिक के ड्रमों में रखा लाखों रुपए का कैमिकल जलकर राख हो चुका था।

फेक्ट्री में आग से किसानों की फसलें झुलसी

स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में तेजाब बनाया जाता है। तेजाब बनाने के लिए फैक्ट्री में कच्चा माल भी रखा हुआ था। वही फैक्ट्री में भीषण आग के कारण फैक्ट्री से लगे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। आग से किसानों की फसलें झुलस गई है।

इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि कैमिकल की फैक्ट्री में आग से कोई जनहानि नही हुई है। आग को समय रहते हुए काबू कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें :

हैदराबाद की गुलजार हाउस इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत
https://bhaskardigital.com/fire-breaks-out-gulzar-house-building-hyderabad-17-people-die/

Video : न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 लोगों की मौत, 19 घायल
https://bhaskardigital.com/video-mexican-navy-ship-collides-with-bridge-new-york/

ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी
https://bhaskardigital.com/eos-09-satellite-launch-fails-isro-chief-technical-fault/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर