
Shikohabad : थाने के सामने, तहसील के रजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामा कराने आई एक महिला से एक बदमाश ने चटनी फेंककर ढाई लाख रुपए से भरा बैग उठाकर ले गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें बदमाश रुपए से भरा बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।
रूबी यादव पत्नी नवी सिंह, निवासी नगला पानसहाय, अपने भाई प्रदीप (निवासी नाथबंद) के साथ शुक्रवार को तहसील के रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री कराने आई थी। महिला अपने भाई के साथ रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर अधिवक्ता के पास बैनामा के कागजात तैयार करा रही थी। उसने ढाई लाख रुपए से भरा बैग अधिवक्ता के बस्ते के पास रख दिया।
इसी दौरान, सफेद शर्ट और काली पैंट पहने एक बदमाश आया। उसने महिला पर चटनी फेंक दी जिससे महिला का ध्यान चटनी पर चला गया और वह उसे साफ करने लगी। इसी दौरान बदमाश ने महिला के ढाई लाख रुपए से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया। बैग में महिला की चेकबुक के साथ अन्य कागजात भी रखे हुए थे।
जब महिला ने अपना बैग गायब देखा, तो वह हैरत में पड़ गई। उसने बैग को इधर-उधर देखा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। यह देखकर महिला ने शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी महिला के रुपए से भरा बैग लेकर तहसील तिराहा की ओर भाग गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला से घटना की जानकारी लेकर सीसीटीवी कैमरे की जांच की। सीसीटीवी में बदमाश रुपए से भरा बैग ले जाते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई है।
थाना प्रभारी अनुज कुमार राना ने बताया कि महिला बैनामा कराने के लिए पैसे का बैग साथ लेकर आई थी, जिसे एक युवक द्वारा चोरी कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।










