बनना चाहती थी बिना पति के मां… गूगल से ली मदद, फिर ऐसे दिया बच्चों को जन्म

सोशल मीडिया पर एक महिला सुर्ख़ियों में है जिसने अपने सपनों को जीते हुए 18 साल की उम्र में मां बनने का सोचा, वो भी बिना शादी किए. हालांकि इस मामले में उसकी मदद किसी और नहीं बल्कि गूगल ने की. इस महिला का नाम काई स्लोबर्ट है. जब लोगों ने इस बारे में सुना तो उन्होंने हैरानी जताई, लेकिन काई को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.

हाल ही में काई और उनकी पत्नी डी ने एक यूट्यूब चैनल पर ‘माई एक्स्ट्राऑर्डिनरी फैमिली’ शो में अपनी कहानी बताई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. काई ने कहा कि मैं एक शेल्टर में रह रही थी जब मैंने बच्चा पैदा करने का फैसला किया, वो भी एक फ्री स्पर्म डोनर की मदद से! उस समय कई लोगों ने इसे गलत बताया था.

मुझे बच्चे पसंद हैं

वायरल वीडियो में काई कहती हैं, ‘मैं बेघर थी, फिर भी मैंने बच्चा पैदा करने का फैसला किया. मैं किसी और को यह तरीका अपनाने की सलाह नहीं दूंगी, लेकिन मुझे बच्चे पसंद हैं. इसलिए मैंने अपने तरीके से जीवन जीने का फैसला किया. बच्चा कैसे आया? इस सवाल पर काई हंसते हुए कहती हैं, ‘मैंने गूगल पर ‘फ्री स्पर्म डोनर’ सर्च किया और एक मिल गया, इस तरह वह दो बार प्रेग्नेंट हुईं.’ 

माता पिता हुए नाराज

बता दें कि उनकी पहली बेटी कैडी अब 5 साल की हो चुकी है और दूसरी बेटी फेथ 3 साल की है. वहीं कै और डी की शादी को भी 5 साल हो चुके हैं. किसी को इस बात की परवाह नहीं थी कि कै किससे शादी करने जा रही है, लेकिन उसके माता-पिता को उसकी प्रेग्नेंसी की खबर पसंद नहीं आई. काई ने बताया कि कैडी को जन्म देने से पहले मैं प्रेग्नेंसी शेल्टर में अकेली रहती थी क्योंकि उस समय डी उसके साथ नहीं थी.

बेटियों को पता है सच्चाई

बेटी के जन्म के बाद भी काई बेघर रही, लेकिन कुछ महीनों बाद डी उसकी जिंदगी में आई और फिर दोनों ने साथ में एक अपार्टमेंट ले लिया. साथ आने के बाद उनकी ज़िंदगी बदल गई है. काई ने आगे बताया कि कैडी और फेथ को पता है कि उनका जन्म डोनर से हुआ है और वे अपने डोनर भाई-बहनों को ‘डिबलिंग्स’ कहते हैं. 

मिलती है नफरत

हालांकि जहां कुछ लोग उनकी तारीफ करते हैं वहीं कुछ लोग उनकी आलोचना भी करते हैं. लेकिन हम उन्हें दिल पर नहीं लेते हम आलोचनाओं से भी बहुत कुछ सीख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं. लेकिन लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ कहते हैं, ‘ये जोड़ी अपनी बेटियों को अच्छे से पाल रही है, तो कुछ लिखते हैं, ‘ये स्वार्थीपन है, बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों?.’

एक साथ प्रेग्नेंट होने का सपना

काई और उनकी पत्नी डी, जिनकी दो बेटियां हैं, अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं. अब वह दो और बच्चों को जन्म देना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने कहा कि हम दोनों एक ही समय में प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि उनकी कहानी दो दिन पहले यूट्यूब पर आई थी और अब तक 20,000 व्यूज मिल चुके हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई