
मुंबई में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट राज लीला मोरे (उम्र ज्ञात नहीं) ने मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उनके पास से एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने अपने मौत का जिम्मेदार दो व्यक्तियों राहुल परवानी और सबा कुरैशी पर ठहराया है।
क्या है मामला?
मोरे का आरोप है कि राहुल परवानी और सबा कुरैशी ने उनके साथ ब्लैकमेलिंग का खेल खेला। उन्होंने प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी देकर मोरे से पिछले 18 महीनों में करोड़ों रुपये वसूल किए। मोरे ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि इन दोनों ने उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी दी और इस डर से वह तीन करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करने को मजबूर हो गए।
सुसाइड नोट में क्या लिखा है?
मोरे ने अपने नोट में कहा कि राहुल और सबा ने उनके प्राइवेट वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इन दोनों ने उनके साथ इस तरह का सौदा किया कि वे उनकी कंपनी के बैंक खातों से भारी रकम अपने निजी खातों में ट्रांसफर कर लें। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल परवानी और सबा कुरैशी को पता था कि मोरे ने शेयर मार्केट में बहुत निवेश किया है और उन्हें अच्छी आय भी होती है। इसके बावजूद, धमकी देकर उन्होंने उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया।
पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, मोरे की मौत के बाद उनके परिजन और साथी उनके शव को लेकर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
पुलिस दोनों आरोपियों राहुल परवानी और सबा कुरैशी की तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह मामला सोशल मीडिया और ब्लैकमेलिंग की गंभीरता को दर्शाता है। पुलिस ने कहा है कि जो भी इस तरह की घटना में शामिल होंगे, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।















