
छत्तीसगढ़। इस समय एक होटल कारोबारी और महिला DSP कल्पना वर्मा का मामला सुर्खियों में है। चर्चित DSP कल्पना वर्मा एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं। इस बार आरोप है कि एक होटल व्यवसायी दीपक टंडन ने उन्हें प्रेम जाल में फंसाने, पैसा ऐंठने और महंगे तोहफे लूटने का दावा किया है। दीपक ने इन दावों को मजबूत करने के लिए वॉट्सऐप चैट्स, फोटोज, वीडियोज और दस्तावेज भी मीडिया के सामने रख दिए हैं। हालांकि, कल्पना वर्मा ने इन सभी सबूतों को खारिज करते हुए कहा है कि ये सब फर्जी हैं और उनके पिता से पुराना वित्तीय विवाद ही इस पूरे विवाद की वजह है। अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
कौन हैं कल्पना वर्मा?
कल्पना वर्मा छत्तीसगढ़ पुलिस की एक होनहार DSP हैं, उम्र महज 30 साल। ये कई जिलों में अपनी कड़ी कार्रवाई के लिए जानी जाती हैं। वर्तमान में वे दंतेवाड़ा जिले में तैनात हैं। पहले वे एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) में भी काम कर चुकी हैं। 2021 से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी का दावा करते हुए दीपक टंडन ने बताया कि दोनों के बीच धीरे-धीरे मुलाकातें और बातें बढ़ीं, जो प्यार में बदल गईं।
दीपक टंडन का दावा है कि उन्होंने 2021 में कल्पना वर्मा से पहली बार मुलाकात की, फिर उनके बीच बातचीत शुरू हुई। आरोप है कि कल्पना ने उनसे पैसे मांगे, जिन्हें दीपक ने पूरा किया। उन्होंने महंगे गिफ्ट्स जैसे डायमंड रिंग और गोल्ड चेन भी दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट्स में डाइवोर्स और होटल बुकिंग का जिक्र है। एक चैट में कहा गया है कि यदि डाइवोर्स लेना है तो ले लो, लेकिन नाम कहीं न आए। दीपक ने वीडियो कॉल्स, होटल विजिट्स, शादी समारोह की तस्वीरें और शादीशुदा जीवन से जुड़ी बातें भी साझा की हैं।
कल्पना वर्मा ने इन आरोपों को साजिश बताते हुए कहा है कि ये सब फर्जी हैं। उनका आरोप है कि दीपक टंडन का उनके पिता से पुराना वित्तीय विवाद कोर्ट में चल रहा है, जो अब इस मामले में भी घसीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे मानहानि का केस करेंगी और कानूनी कार्रवाई करेंगी।
आगे क्या?
यह विवाद छत्तीसगढ़ की राजनीति और पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बन चुका है। क्या यह वाकई प्रेम जाल था या फिर पुरानी रंजिश का नतीजा? पुलिस की जांच ही सच्चाई का पता लगाएगी। सोशल मीडिया पर चैट्स और सबूतों की होड़ लगी है, लेकिन इस पूरे मामले में कल्पना वर्मा की साख को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल, यह मामला कानूनी प्रक्रिया और जांच का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़े : ‘कौ-कौ करता है…’ लोकसभा में अमित शाह को आया गुस्सा, बोल गए आपत्तिजनक शब्द; रिजिजू बोले- गलती से निकल गया















