‘भाजपा के सुपर प्रवक्ता’ कहे जाने पर शशि थरूर का आया रिएक्शन, बोले- ‘मैं अपना काम कर रहा हूं, फर्क नहीं पड़ता’

भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ विभिन्न देशों में भारत के डेलिगेशन भेजकर पाकिस्तान के मंसूबों को बेनकाब करने का अभियान भी चलाया है। भारत ने सात दलों को विश्व के अलग-अलग देशों में भेजा है, जहां भारतीय सांसद पाकिस्तान के समर्थन वाले आतंकवाद के को उजागर कर रहे हैं। इन नेताओं का उद्देश्य पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उजागर कर समर्थन वापस लेने का दबाव बनाना है। इसके तहत कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी भारतीय डेलिगेशन के साथ अमेरिका पहुंचे हैं।

बीते बुधवार को अमेरिका के पनामा में कांग्रेस सांसद व भारतीय डेलिगेशन के नेता शशि थरूर ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया। दरअसल, शशि थरूर जब से अमेरिकी दौरे पर गए हैं, वह लगातार आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को बेनकाब करने का काम कर रहे हैं और भाजपा सरकार के नेतृत्व में भारतीय सेना के सिंदूर ऑपरेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस बीच भारतीय राजनीति में विपक्षी दलों द्वारा कांग्रेस सांसद शशि थरूर को भाजपा का सुपर प्रवक्ता बता दिया गया। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस पार्टी के बीच सियासी कहासुनी तेज हो गई है।

वहीं अब पनामा से कांग्रेस सांसद ने खुद को भाजपा का सुपर प्रवक्ता कहे जाने पर कहा, मैं अपना काम कर रहा हूं, मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।”

वहीं अब कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने पनामा में शशि थरूर को भाजपा सुपर प्रवक्ता बताने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा, “क्या कांग्रेस में देश के लिए बोलना मना है? कांग्रेस पार्टी क्या चाहती है और उन्हें देश की कितनी परवाह है? क्या भारतीय सांसदों को विदेशी राष्ट्र में जाकर भारत और उसके प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलना चाहिए? राजनीतिक हताशा की सीमा होती है।”

यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : शोपियां में लश्कर के दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षबलों के सामने डाले हथियार


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें