‘शशि थरूर, पहले यह तय कर लो आप किस पार्टी से हैं…’, सीएम बनने की इच्छा पर मुरलीधरन ने किया हमला

केरल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर को केरल के मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय नेता बताए जाने वाले एक सर्वे पर विवाद खड़ा हो गया है। इस सर्वे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने अपने ही पार्टी के नेता पर कटाक्ष किया है। मुरलीधरन ने कहा कि पहले थरूर को यह तय करना चाहिए कि वे किस पार्टी में हैं, क्योंकि 2026 के विधानसभा चुनाव में यदि यूडीएफ सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री भी यूडीएफ का ही होगा।

थरूर ने हाल ही में एक सर्वे शेयर किया था, जिसमें उन्हें केरल के मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया। इस पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। मुरलीधरन ने अपने बयान में कहा, “सर्वे चाहे जो भी कहे, यदि 2026 के चुनाव में यूडीएफ सत्ता में आती है, तो मुख्यमंत्री भी यूडीएफ का ही बनेगा। हमारा मुख्य लक्ष्य चुनाव जीतना है। हमें ऐसे विवादों में नहीं पड़ना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “केरल कांग्रेस में कई वरिष्ठ नेता हैं, जिन पर मुख्यमंत्री पद के लिए विचार किया जाएगा। पार्टी के नियमों के अनुसार ही यह निर्णय लिया जाएगा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।”

यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस और शशि थरूर के बीच तनातनी चल रही है। उल्लेखनीय है कि थरूर ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस सर्वे का जिक्र किया था, जिसमें 28.3 प्रतिशत लोगों ने माना कि वे राज्य का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त नेता हैं। थरूर ने इस पोस्ट के साथ एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी डाला।

बता दें कि केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और वर्तमान सरकार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का कार्यकाल समाप्त होने को है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु