
Shashi Tharoor : भारत के बहुदलीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल (India MP Delegation) 22 से 23 मई तक विभिन्न प्रमुख देशों का दौरा करेगा। जिसमें भारत के ये नेता अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE जैसे देशों में पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई को वैश्विक मंच पर रखेेंगे। केंद्र सरकार ने इस डेलिगेशन में भाजपा, कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, एनसीपी, जेडीयू, बीजेडी, सीपीआई (एम), AIMIM सहित कई दलों के सांसद शामिल हैं। अब इसमें कांग्रेस नेता शशि थरूर का नाम भी शामिल कर लिया गया है। शशि थरूर ने इसके लिए भाजपा सरकार को थैंक्यू भी कहा है। जिसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है।
बता दें कि भारत के सांसदों के इस डेलिगेशन में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का नाम भी शामिल है, जिन्हें सरकार ने इस जिम्मेदारी के लिए चुना है। इसके बाद शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। अपने पोस्ट में शशि थरूर ने लिखा, “राष्ट्रहित की बात हो, तो मैं पीछे नहीं रह सकता। हाल के मामलों पर देश का पॉइंट ऑफ व्यू रखने के लिए भारत सरकार ने ऑल पार्टी डेलीगेशन में मुझे भी चुना है। मैं इसके लिए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।”
वहीं, इस लिस्ट में शामिल अन्य नेताओं में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, जेडीयू नेता संजय कुमार झा, भाजपा नेता बैजयंत पांडा, डीएमके नेता कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले और शिव सेना नेता श्रीकांत एकानाथ शिंदे भी हैं। केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू ने इस संबंध में एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि भारत एकजुट है और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संदेश दुनिया तक पहुंचाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है, जो राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में एक साथ आया है।
यह भी पढ़े : बरेली : पहले रिश्वतखोरी फिर महिला कर्मियों से चैट, ‘गुड मॉर्निंग’ से शुरू होकर ‘लव यू’ तक पहुंची बात