शार्दुल ठाकुर ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा बुरा दिन

आईपीएल (IPL) 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्‍ड रहने के बाद, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने लखनऊ सुपरजायंट्स में मोहसिन खान के विकल्प के रूप में शामिल होकर क्रिकेट की दुनिया में अपनी उपयोगिता साबित की है। शार्दुल ठाकुर ने अपनी पहली दो पारियों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल छह विकेट चटकाए हैं, जिससे उन्होंने पर्पल कैप भी हासिल की है।

गुरुवार को शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होमग्राउंड, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर बेमिसाल गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। उन्होंने अपने चार ओवर में केवल 34 रन दिए और अभिषेक शर्मा (6), ईशान किशन (0), अभिनव मनोहर (2) और मोहम्‍मद शमी (1) को पेवेलियन भेजा। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्‍हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।

33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर, जिन्हें ‘लॉर्ड’ के नाम से भी जाना जाता है, ने यह साबित कर दिया कि आईपीएल में उनकी वापसी एक सपने की तरह थी। जब उन्हें मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला, तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने एक बडे मौके पर उन्हें अपने टीम में शामिल किया। इस फैसले ने न केवल ठाकुर की किस्‍मत बदली, बल्कि टीम को भी मजबूती प्रदान की।

शार्दुल ठाकुर के इस बेहतरीन प्रदर्शन ने लखनऊ सुपरजायंट्स को प्रतियोगिता में मजबूती प्रदान की है। उनकी गेंदबाजी की धार और मैच विजेता क्षमताएं निश्चित रूप से टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी। अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि वह आगामी मैचों में भी अपनी फॉर्म को कायम रख पाते हैं या नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई