Shamli : सेना व ट्रेनों के आवागमन की जानकारी भेज रहा था पाकिस्तानी जासूस, पानीपत से गिरफ्तार

Shamli : जांच एजेंसियों ने हरियाणा के पानीपत से कैराना के पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। जासूस पानीपत में अपनी बहन के घर में रहकर वहां पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। आपरेशन सिंदूर के दौरान वह सेना से संबंधित जानकारी पाकिस्तान के आतंकवादी को भेज रहा था। सीआईए-वन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 24 वर्ष के नौमान इलाही की बहन जीनत की शादी हरियाणा के पानीपत में हुई थी। नौमान पिछले काफी समय से पानीपत की होली कॉलोनी में अपनी बहन के साथ ही रहता था और पानीपत में ही एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। पहलगाम हमले के बाद जांच एजेंसी को पानीपत के एक नंबर से पाकिस्तान के नंबर पर बात होने का पता चला।

इसके बाद एजेंसी ने उस पर निगरानी रखी तो सोशल मीडिया के माध्यम से पानीपत से पाकिस्तान को जानकारियां दी जा रही थी। सीआइए वन ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके फोन की जांच से पता चला है कि वह सेना के आवागमन और ट्रेनों से संबंधित जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। उसकी बात पाकिस्तान के इकबाल नामक व्यक्ति से हो रही थी। हालांकि नौमान ने कितनी और क्या जानकारी पाकिस्तान भेजी, इस बारे में जांच एजेंसियों ने बताने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत विरोधी पोस्ट करने पर साइबर क्राइम मुख्यालय ने बंद किए 40 अकाउंट चीन ने फिर बदले अरुणाचल प्रदेश के स्थानों के नाम, भारत बोला- सुधर जाओ UPSC को मिला नया चेयरमैन, अजय कुमार संभालेंगे कमान तिरंगा यात्रा में सीएम योगी बोले – सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ?