
शामली: चिकित्सा विभाग की नाक के नीचे भ्रूण लिंग परीक्षण का खेल चल रहा था और जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। मंगलवार को हरियाणा से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में चल रहे भ्रूण लिंग परीक्षण के खेल का भंडाफोड़ किया।
शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर खुर्शीद अनवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। टीम का कहना है कि 23,000 रुपए में यह बताया जाता था कि भ्रूण लड़की का है या लड़के का। इस मामले में टीम ने एक एजेंट को भी गिरफ्तार किया है। टीम का कहना है कि इसमें चिकित्सा विभाग के अफसरों की साठगांठ से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
शामली में भ्रूण लिंग परीक्षण का धंधा पहली बार नहीं पकड़ा गया है। इससे पहले भी कई बार भ्रूण लिंग परीक्षण के मामले उजागर हो चुके हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि स्थानीय स्तर पर राज्य सरकार की टीम ने कभी भी इस तरह की कार्रवाई नहीं की, लेकिन हरियाणा की टीम आकर यहां भ्रूण लिंग परीक्षण का खेल पकड़ लेती है।
लोगों का सवाल है कि जब हरियाणा की टीम यहां इस गोरखधंधे को पकड़ सकती है, तो फिर जिले में स्वास्थ्य विभाग का इतना बड़ा महकमा और इतने सारे अफसर इस खेल को क्यों नहीं पकड़ पा रहे हैं। जिले के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की कार्यशैली को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग
बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत











