
Shamli : शहर के मोहल्ला ब्राह्मणान निवासी मोबाइल फोन व्यापारी, सुमित बंसल व दीपक बंसल की दुकान में गुरुवार को चार दिन बाद दूसरी धमकी भरी चिट्ठी मिली है। दूसरी चिट्ठी मिलने से जहां व्यापारी भाइयों व उनके परिवार में दहशत व्याप्त है, वहीं व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।
शहर में फव्वारा चौक पर दोनों व्यापारी भाइयों की मोबाइल की दुकान है। चार दिन पहले सोमवार को सुमित बंसल ने दुकान खोली तो उसमें रंगदारी की चिट्ठी पड़ी मिली थी। चिट्ठी में 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। चिट्ठी में लिखा था कि पुलिस को बताया तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। साथ ही लिखा था कि रंगदारी कब और कहां देनी है यह अगली चिट्ठी में बताया जाएगा। दीपक बंसल की तरफ से शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी कि बृहस्पतिवार सुबह फिर दुकान में शटर के नीचे चिट्ठी पड़ी मिली।
चिट्ठी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि चिट्ठी में व्यापारी को धमकी दी गई कि उसे पुलिस को बताने से मना किया गया था। दूसरी धमकी भरी चिट्ठी मिलने से व्यापारी भाइयों व उनके परिवार में दहशत का माहौल है। व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध रोष व्याप्त होने के साथ असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। नगरपालिकाध्यक्ष अरविंद संगल व व्यापारियों ने दुकान पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और एसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और बहुत ही जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। व्यापारी को पहले ही सुरक्षा दे दी गई थी। जरूरत पड़ने पर सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी।
Also Read : https://bhaskardigital.com/indian-army-death-knell-for-3-terrorists-in-tral/