
Lucknow : कृष्णानगर के बारावीरवा में स्थित एक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस ने सोमवार सुबह मृत अवस्था में एक युवक का शव लावारिस रूप में अस्पताल छोड़ दिया और फरार हो गई। एम्बुलेंस कर्मियों की यह करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान संभव हो सकी।
अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कृष्णानगर क्षेत्र के बरीगंवा-बारावीरवा में स्थित निजी एसकेडी अस्पताल में सोमवार सुबह ऑटो से इलाज कराने आए एक युवक की अचानक हालत बिगड़ गई। अस्पताल स्टाफ ने एम्बुलेंस से युवक को पास में स्थित लोकबंधु अस्पताल भेजा, इस बीच युवक की मौत हो चुकी थी। निजी एम्बुलेंस ने युवक को लोकबंधु अस्पताल के इमरजेंसी में छोड़ दिया और फरार हो गई।
लोकबंधु अस्पताल प्रशासन ने युवक को मृत अवस्था में देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जांच में युवक के पास से मोबाइल फोन मिला, जिससे मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई। मोबाइल आधार पर मृतक की पहचान दरोगा खेड़ा थाना, सरोजनीनगर निवासी कर्मवीर सिंह 37 पुत्र स्व. जगन्नाथ सिंह के रूप में हुई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में पत्नी अंजू, एक बेटा युवराज 13 और एक बेटी प्रज्ञा 10 हैं। मृतक हजरतगंज स्थित एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था।
कृष्णानगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा। निजी अस्पताल ने किस स्थिति में उसका इलाज नहीं किया और अस्पताल की एम्बुलेंस लावारिस अवस्था में सरकारी अस्पताल में छोड़ क्यों फरार हुई, इन पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतक के परिजन अस्पताल के खिलाफ शिकायत करेंगे तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।










