
दिल्ली जैसे मेट्रो सिटी में जहां हर दिन लाखों महिलाएं काम और पढ़ाई के लिए सफर करती हैं, वहां फिर एक बार महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ कैब में सफर के दौरान जो कुछ हुआ, उसने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत सामने ला दी है.
दरअसल डीयू की एक छात्रा को कैब ड्राइवर ने पहले उसे छूने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो उसने चलती गाड़ी में मास्टरबेशन किया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना न केवल डरावनी है बल्कि यह सोचने पर मजबूर करती है कि महिलाएं आखिर कब तक ऐसे खौफनाक चीजों को झेलती रहेंगी.
आगे की सीट पर बैठने को कहा
पीड़िता बेंगलुरु की रहने वाली है और फिलहाल अंबेडकर यूनिवर्सिटी में पोस्टग्रेजुएशन कर रही है. वह मॉडल टाउन अपने किराए के मकान से नॉर्थ कैंपस जा रही थी. उसने ऐप से कैब बुक की, लेकिन यह सफर उसके लिए भयावह साबित हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर ने शुरुआत में छात्रा से आगे की सीट पर बैठने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया.
छूने की कोशिश और फिर किया मास्टरबेशन
जैसे ही कैब में बैठने के बाद ड्राइवर को पता चला कि छात्रा दक्षिण भारत से है, उसने आपत्तिजनक टिप्पणी करनी शुरू कर दी. इसके बाद माहौल असहज होता चला गया. छात्रा का आरोप है कि ड्राइवर ने न सिर्फ उस पर अश्लील टिप्पणियां कीं बल्कि छूने की कोशिश भी की. सबसे भयावह पल तब आया जब चलती गाड़ी में ही ड्राइवर ने मास्टरबेशन करना शुरू कर दिया.
ऐसे बचाई खुद की जान
छात्रा ने कई बार विरोध किया लेकिन आरोपी ने कार नहीं रोकी. अंततः नॉर्थ कैंपस पहुंचकर छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को किसी तरह कैब से बाहर निकाला और मदद मांगी. बाद में उसने मॉरिस नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी लोम शंकर को गिरफ्तार कर लिया, जो मलका गंज का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस ने कैब को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. वपुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह घटना बताती है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी और सतर्कता कितनी जरूरी है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि कैब बुक करने से पहले ड्राइवर की रेटिंग चेक करें, ट्रिप डिटेल्स परिवार या दोस्तों के साथ साझा करें, लाइव लोकेशन भेजें और किसी आपात स्थिति में ‘हिम्मत ऐप’ का उपयोग करें.