कब्र से निकली शकीला : अब खुलेगा उसके कातिलों का काला राज !

– कोर्ट के आदेश पर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

खागा, फतेहपुर । अदालती आदेश के अनुपालन में हथगांव थाना क्षेत्र के लाडलेपुर गांव में पहुँची पुलिस ने एक नवविवाहिता की मौत के बाद कब्र में दफनाया गया शव एक वर्ष बाद निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, अदालती आदेशानुपालन में पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकद्दमा दर्जकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लाडलेपुर गांव निवासी मो० वसीम की नवविवाहिता पत्नी शकीला 22 वर्षीय सन्दिग्ध परिस्थितियों में विगत एक वर्ष पूर्व घर की सीढ़ियों से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई थी, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गई थी।

ससुरालियों ने घटना की सूचना मायके पक्ष को दिया था, घटना की सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष के लोगो ( पिता ) सग्गा निवासी गड़रियापुर कौशाम्बी ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में पति समेत अन्य ससुरालीजनों पर बेटी की अतिरिक्त दहेज के लिए हत्या करने के गम्भीर आरोप लगा, मुकद्दमा दर्जकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, पीड़ित पिता ने मृतका बेटी को न्याय दिलाए जाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था, अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए थाना पुलिस को तहरीर के आधार पर आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकद्दमा दर्जकर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के आदेश दिये थे, अदालती आदेशानुपालन में शुक्रवार को मायके पक्ष के लोगो के साथ सीओ थरियांव वीर सिंह व नायब तहसीलदार ओम प्रकाश गांव पहुंचे, जिन्होंने मजदूरों द्वारा कब्र को खोदवा मृतका के दफन किये गए कंकाल रूपी शव को बाहर निकलवाया, शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आरोपी ससुरालियों पति मो० वसीम, जेठ शमीम, हलीम व हलीम की पत्नी नगीना के खिलाफ पुलिस ने दहेज हत्या का नामजद मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।

मामले के बावत हथगांव थानाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मृतका के पिता की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पति समेत अन्य ससुरालियों पर मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, तहरीर व जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें