शाहजहांपुर के परौर थाना क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर कुबेरपुर मे रहने वाले युवक ने सोमवार शाम करीब 4 बजे नशे कि हालत मे अरिल नदी मे छलांग लगा दी। जो नदी में डूबकर लापता हो गया है। जिसका शव अभी तक लापता है। पुलिस द्वारा सोमवार से ही लगातर तलाश कर रही है। पृथ्वीपुर कुबेरपुर गांव के रहने वाले युवक अशोक कश्यप उम्र लगभग 34 वर्ष ने सोमवार शाम नशे की हालत मे अरिल नदी मे छलांग लगा दी। गांव वालो के मुताबिक अशोक अक्सर जुआ खेलने दूसरे गांव मे जाया करता था।
वह शराब का आदि था। वह सोमवार को भी जुआ खेल रहा था जिसमे वह हार गया । जिसके वाद वह किसी अन्य गांव के व्यक्ति से पैसा लेने कि बात कहकर वंहा से चला गया। गुल्लाह और सथरी गांव के बीच वह रही अरिल नदी जोकि दो गांव को पार करने का रास्ता हुआ करती थी । अशोक ने दूसरे गांव मे जाने के लिए उसी नदी मे छलांग लगा दी । जिससे वह तेज पानी के बहाव मे वह गया।
घटना की सूचना मिलते है गांव वाले और परौर व कलान थाने की पुलिस मौके पर पहुच गयी। जिसके वाद गोताखोरो से उसकी तलाश करवाई गयी लेकिन शव नहीं मिला । वही परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है । अशोक अपने पीछे 5 बच्चो और पत्नी को छोड़ गया है । गांव वालो द्वारा बताया गया अशोक कि नशे लत कि वजह से उसकी जान चली गयी।