Shahjahanpur : काफी बनाने वाली मशीन फटने से कारीगर की मौत

मृतक की फाइल फोटो

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में जलालाबाद थाना क्षेत्र के पेहना गांव में सोमवार रात आयोजित शादी समारोह में काफी मशीन फटने के दौरान उसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो है। मशीन की चपेट में आए कारीगर की पहचान मदनापुर निवासी जयपाल के 30 वर्षीय बेटे सुनील के रूप मे हुई है। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक की पत्नी ने पति की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी है। हादसे मे गंभीर रूप से घायल लड़की पक्ष के एक अन्य युवक का बरेली के अस्पताल मे इलाज चल रहा है।

बता दें कि गाँव पेहना निवासी अंकित दीक्षित की बहन अनुष्का की 17 नबम्बर को शादी थी। शमशाबाद से आने वाली बारात का सभी लोग इंतजार कर रहे थे। रात करीब नौ बजे अचानक तेज आवाज के साथ काफी मशीन फट गई। मशीन के स्टील के टुकड़े काफी बना रहे कारीगर व वहाँ पास मे खड़े बझेड़ा ग्राम पंचायत के मंझरा कोठा मंझा निवासी सचिन के गर्दन समेत चेहरे आदि मे जा धंसे। लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे दोनो युवकों को जलालाबाद सीएचसी लाया गया जहाँ जाँच पड़ताल के बाद कारीगर को मृत घोषित कर दिया गया। देर रात तक मृतक की पहचान नही हो सकी।

मदनापुर पुलिस ने फोटो कुछ लोगों को दिखाये जिसके बाद मृतक की पहचान होने पर सूचना उसके घरवालों को दी गई। इस मामले में मृतक की पत्नी नीलम ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा है कि बारात में उसके पति सुनील को मदनापुर का ही एक ठेकेदार टैंट आदि लगाने के लिये बारात मे ले गया था। टैंट लगाने में कोई कमी रह जाने पर ठेकेदार व टैंट मालिक से उसके पति की कहासुनी हो गई। आरोप है कि दोनो आरोपियों ने उसके पति को काफी मारापीटा। सिर मे ज्यादा चोट लग जाने से उसके पति की मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें