Shahjahanpur : राजकीय मेडिकल कॉलेज में महिला से दुष्कर्म, पुलिस की हिरासत में आरोपित सफाई कर्मी

Shahjahanpur : उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात एक सफाई कर्मी पर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर चौक कोतवाली पुलिस ने प्राथिमिकी दर्ज कर आरोपित सफाईकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर)देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कांट थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब तीन दिन पहले उसके पति ने बीमारी के चलते अपने बड़े भाई को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। रविवार शाम को पति घर चले गए और वाे देखभाल के लिए जेठ के पास रुक गई। सोमवार सुबह राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात कांट क्षेत्र निवासी सफाईकर्मी जय शंकर उसे मिला जिससे वो पहले से जानती थी। उसने जेठ काे किसी अच्छे डॉक्टर से बेहतर इलाज कराने की बात कही। आरोप है कि जयशंकर उसे डॉक्टर से मिलवाने के बहाने से मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर ले गया। यहां मौका पाकर वो उसे जबरदस्ती शौचालय में ले जाकर दुष्कर्म किया। किसी तरह वो आरोपित के चंगुल से छूट कर पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस को पूरी बात बताई।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला को प्राथमिकी उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। उसकी तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : निजी क्षेत्र से घरेलू रक्षा उद्योग में 50 फीसदी तक योगदान बढ़ाने का आह्वान

जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें