
शाहजहांपुर। पक्के पुल के पास स्कूटी सवार चीनी मांझे की चपेट में आ गया। उसकी गर्दन चीनी मांझे से रगड़ गई। गनीमत रही कि स्कूटी की रफ़्तार धीमी थी, जिसके चलते गर्दन कटने से बच गई।
थाना आरसी मिशन क्षेत्र के मोहल्ला दलेलगंज निवासी सतेंद्र यादव जोकि राजकीय मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय का कार्य करते है । बुधवार की शाम को ड्यूटी पर आ रहे थे। पक्का पुल के पास अचानक मांझे की चपेट में आ गए। गर्दन पर रगड़ लगने पर उन्होंने स्कूटी रोक दी। किसी तरह मांझे से बचकर अस्पताल पहुंचे।
बता दें कि 11 जनवरी को चीनी मांझे की चपेट में आकर सिपाही शाहरुख हसन की गर्दन कटने से मौत हो गई थी। उसके बाद पुलिस ने अभियान चलाया था। फिर भी चीनी मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग पाई है। लोग पतंगबाजी में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।