Shahjahanpur: NHAI की मनमानी पर ग्रामीणों ने हाइवे पर किया प्रदर्शन

  • अंडर पास का कार्य चालू करने की रखी मांग
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व जितिन प्रसाद , जिलाधिकारी सहित सभी को सौंप चुके हैं शिकायती पत्र
  • अंडरपास बंद होने से 20 हजार आबादी हो रही प्रभावित

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में उस समय भीषण जाम का माहौल बन गया.जब राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर बन रहे अंडरपास का कार्य बंद हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। जिससे चंद मिनट में ही भीषण जाम लग गया राजमार्ग का निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खुल सका। ग्रामीणों का कहना है कि अंडर पास बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा सहित खेती किसानी के कामों पर भारी प्रभाव पड़ेगा साथ ही हर समय हादसा होने के अवसर बने रहेंगे. क्योंकि इस अंडरपास के बंद हो जाने के कारण लगभग 20 से 25 हजार की आबादी पर प्रभाव पड़ रहा है।

जबकि इससे पूर्व में ग्रामीणों ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, जनपद के केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद एवं जिलाधिकारी शाहजहांपुर को पत्र देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर मौजमपुर के पास अंडरपास का निर्माण हो रहा था जोकि 50% पूरा भी हो चुका था।लेकिन अब उस निर्माण को रोक दिया गया है और बताया जा रहा है कि अब यह निर्माण नहीं होगा और वर्तमान में कार्य को भी बंद कर दिया गया। अंडरपास ना बनने के कारण किसानों को अपने खेत छात्र-छात्राओं को विद्यालय एवं पशुओं को खेतों तक ले जाने के लिए गलत साइड से लगभग 200 मीटर से भी अधिक दूर चलकर दूसरे अंडर पास से रोड क्रॉस करना होगा,जिस कारण हादसे का डर बना रहेगा।

राष्ट्रीय राज मार्ग पर अंडरपास का निर्माण कार्य हो रहा था जो 50% तक पूर्ण भी हो चुका है लेकिन अचानक कार्य को रोक दिया गया और बताया गया कि अब इसका निर्माण नहीं होगा अगर इस अंडरपास का निर्माण नहीं हुआ तो छात्राओं को स्कूल जाने एवं किसानों को खेत तक पहुंचने में गलत साइड से क्रॉस करना होगा जो हादसे का कारण बनेगा इसका निर्माण होना बहुत जरूरी है।

अवनीश सिंह जिला पंचायत सदस्य ददरौल ने कहा आज हम लोगों ने इसलिए जाम लगाया है इस अंडरपास का निर्माण हो रहा था लेकिन अचानक बंद कर दिया गया अब हम लोग खेत पहुंचने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ेगा एवं मेरे बच्चे स्कूल जाने में गलत साइड से रोड क्रॉस करेंगे जो हादसे का कारण बन सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें