Shahjahanpur : ग्राम पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

Shahjahanpur : कांट ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने यह विरोध प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति, नेटवर्क समस्याएँ, गैर-विभागीय कार्य और अनावश्यक दबाव के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है।

समस्या को लेकर कर्मचारियों ने सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत अरविंद शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रमुख सचिव के नाम का ज्ञापन दिया। सचिवों का कहना है कि गांवों में नेटवर्क व्यवस्था ठीक नहीं है, फिर भी ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है। इससे उपस्थिति दर्ज न होने पर कर्मचारियों पर अनुचित कार्रवाई का खतरा बना रहता है।

सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी की बाध्यता हटाने, गैर-विभागीय कार्यों से मुक्ति मिलने के अलावा पंचायत स्तर पर सम्मानजनक कार्य परिसर और संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने 15 दिसंबर तक मांगों पर सकारात्मक निर्णय न होने पर आंदोलन को चरणबद्ध रूप से उग्र करने की चेतावनी दी।

इस दौरान ग्राम सचिवों और अधिकारियों ने सभी सरकारी ग्रुपों से बाहर होकर अपना विरोध जताया। प्रमुख रूप से संजीव भारद्वाज, अनामिका गौतम, शिवानंद सिंह राठौड़, विनीत चौधरी, विनेश कुमार, शिवओम अग्निहोत्री, अनिल कुमार वर्मा, अनिल कुमार और श्यामवीर सिंह मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें