
शाहजहांपुर। पुलिस कुछ भी कर ले, बिगड़ैल लोग सुधऱ नहीं सकते हैं। फिर चाहें अवैध शस्त्र प्रदर्शन करने की बात हो या बिना वजह हथियारों से फायरिंग का मामला हो । बिगड़ैल लोग ऐसे हैं कि उनके लिए कोई कानून मायने नहीं रखता। ऐसे लोग खुशी जताने या फिर किसी और वजह से फायरिंग करने पर गिरफ्तारी और मुकदमे लिखे जाने के बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र का है जहां सोशल मीडिया पर दो युवकों का तमंचे के साथ वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक नाजायज तमंचा लहराते नजर आ रहा हैं।
वीडियो शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र के निवासी युवकों का बताया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच कराई जा रही है। पता लगने के बाद कार्रवाई की जाएगी। बंडा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का तमंचा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया। युवक खुद वीडियो बनाते हुए तमंचे का प्रदर्शन कर रहा है।लोग यह वीडियो बड़े ही चाव से देखने के साथ इसे पुलिस के लिए चुनौती मान रहे हैं।वायरल वीडियो स्थानीय लोगों के अनुसार होली के त्यौहार का बताया जा रहा है जिसमें वह देशी तमंचे को हाथ में लेकर कभी डांस करते हुए हवा में हथियार को लहरा रहा था और खुद अपना वीडियो बना कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया जिसे स्थानीय लोगों ने वायरल कर दिया।अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आम हो गए हैं ऐसे मामले
इस तरह डांस कार्यक्रम में हथियार लहराने की घटनाएं आम हो चुकी है।पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. कहीं न कहीं ऐसे तत्वों के बीच पुलिस का खौफ कम ही है। नतीजतन वे सरेआम पिस्टल लहराने से बाज नहीं आ रहे हैं।
सोनी शुक्ला (थानाध्यक्ष)
”मामला संज्ञान में नहीं था जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”