
Shahjahanpur : तिलहर थाना क्षेत्र के ग्राम अमनपुर गौटिया की रहने वाली कृष्णा कुमारी की जमीन गाटा संख्या 92 पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को कृष्णा कुमारी के पति विवेक गुप्ता ने मामले में एसपी और जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया और कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी। उनका कहना है कि अब तक कई बार मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों तक फरियाद कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि गांव के ही दबंग लोग जमीन पर जबरन कब्जा कर चुके हैं, जबकि माननीय सिविल जज तिलहर ने 21 अगस्त 2023 को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। इसके बावजूद अदालत के आदेश की खुलेआम अवहेलना हो रही है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

पीड़ित विवेक गुप्ता ने जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी पत्नी कृष्णा कुमारी के नाम से प्रार्थना पत्र सौंपा और मांग की कि दबंगों से अवैध कब्जा हटाकर न्याय दिलाया जाए। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे और अगर उनके साथ या उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह पुलिस प्रशासन की होगी।
इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर और एसपी कार्यालय में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन अगर समय रहते कार्रवाई नहीं करता तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया
Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट