शाहजहांपुर : सीएम योगी से मिले केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, भगवान परशुराम मंदिर को लेकर की चर्चा

सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद

शाहजहांपुर। ब्राह्मण नेता के तौर पर भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद ने गुरुवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के टाइगर रिजर्व के वन्य जीवों और उनके संरक्षण पर केंद्रित पुस्तक ‘Pilibhit Roars’ सीएम योगी आदित्यनाथ को भेंट की । इस दौरान अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत की प्रगति और उन्नति हेतु विकास कार्यों के क्रियान्वयन एवं जनहित के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा की।

तत्पश्चात केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटक मंत्री जयवीर सिंह से भी मुलाकात की जिसमें उन्होंने प्रमुख रूप से गृह जनपद शाहजहांपुर के जलालाबाद में भगवान परशुराम की जन्मस्थली को भव्य पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने पर चर्चा की। इस दौरान पर्यटक मंत्री जयवीर सिंह ने भरोसा दिलाया कि भगवान परशुराम मंदिर बहुत जल्द विकसित होकर एक अच्छे पर्यटन स्थल के रूप में दिखाई देगा।

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष पर्यटक मंत्री जयवीर सिंह ने भगवान परशुराम मंदिर पहुंचकर मंच पर संबोधित करते हुए परशुराम मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद पर्यटक विभाग द्वारा परशुराम मंदिर का सर्वे कराया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भी परशुराम मंदिर पहुंचकर पर्यटक विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।

पर्यटक मंत्री जयवीर सिंह और केंदीय मंत्री जितिन प्रसाद

परशुराम मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में भव्य रूप देने के लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद विभाग द्वारा दिए गए बजट फाइल को लेकर सरकार ने कुछ बजट भी जारी कर दिया, लेकिन अभी तक पर्यटक स्थल के तौर पर कोई कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दिया। जिसको लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद लगातार प्रयासरत हैं। वह चाहते हैं कि भगवान परशुराम मंदिर कितनी जल्दी विकसित हो और जलालाबाद को भगवान् परशुराम के नाम से एक प्राचीन पहचान मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर