Shahjahanpur : अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने घर के बाहर सो रहे दंपति को रौंदा, मौत

Shahjahanpur : उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के पुवायां थानाक्षेत्र में बुधवार देर रात घर के बाहर सो रहे दंपति और पोती को ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया। हादसे में दंपति की मौत हो गई, जबकि पोती गंभीर रूप से घायल हाे गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर फरार हो गया।

क्षेत्राधिकारी पुवायां प्रवीण मलिक ने गुरुवार काे बताया कि बीती देर रात बुधवार काे पुवायां थानाक्षेत्र के गांव सुनारा बुजुर्ग निवासी रामशंकर (50) अपनी पत्नी तारावती (48) तथा पोती वंदना (10) के साथ घर बाहर टीन शेड के नीचे साे रहे थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने तीनों काे साेते समय रौंद दिया। हादसे में रामशंकर और उनकी पत्नी तारावती की मृत्यु हो गई तथा पाेती वंदना गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। इस सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के समझाने पर आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर ली है और परिजनों की तहरीर पर प्रथमिकी दर्ज कर फरार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें