Shahjahanpur : मुठभेड़ में दो गोकशों को लगी गोली, एक गिरफ्तार

Shahjahanpur : उत्तर प्रदेश में जनपद शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हुई। इनमें दो गौकश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल गाैकश और उनके तीसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया। घायलाें काे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात थाना खुटार क्षेत्र में बुझिया बरकलीगंज रोड पर पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गौकशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से की गई जबावी कार्रवाई में पीलीभीत जिले का रहने वाला भूरे खां (45) और जफर (50) पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल गौकशाें के तीसरे साथी जावेद उर्फ कारिया को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस को पशु काटने के औजार, अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गौकशाें ने कुछ दिनों पूर्व तुलापुर व बेला के बीच से निकली नहर में गोवंश की हत्या की और मांस लेकर फरार हाे गए थे। पुलिस को मौके से गोवंश के बचे हुए अवशेष मिले थे। मामले में हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के संस्थापक एवं अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने अज्ञात गौकशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने उक्त मामले में वांछित एक आरोपित मुजीबुर्रहमान उर्फ नेता (35) को बीते 12 नवंबर की रात को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। उसके भी पैर में गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि सभी आरोपितों का काफी लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास और उनके विरुद्ध कई आपराधिक मामले पंजिकृत हैं। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें