
कांट /शाहजहांपुर विकाश खंड कांट की ग्राम पंचायत निकरा में आवारा गोवंशो से हो रही फसल के नुकसान से तंग आकर निकरा के ग्रामीणों ने लगभग चार दर्जन से अधिक आवारा पशुओं को रात में सरकारी स्कूल का ताला तोड़कर बंद कर दिया । सुबह प्रधानाचार्य महेश चंद्र शर्मा जब स्कूल पहुंचे तो उन्होंने ताला टूटा पाया और पशुओं को स्कूल में बैठा पाया । इस पर प्रधानाचार्य महेश चंद्र ने खंड शिक्षा अधिकारी शिववोधन वर्मा एवं डायल पुलिस 112 पर फोन करके जानकारी दी ।
इस पर खंड शिक्षा अधिकारी शिव बोधन वर्मा चौकी इंचार्ज कुरिया कला सतेंद्र यादव नायब तहसीलदार सदर एवम पशु विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे । और अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता की जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ छुट्टा पशु ऐसे भी जो बहुत ही ज्यादा खतरनाक है । और किसानों पर हमला कर देते है ।
इस पर अधिकारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से बांसखेड़ा गोशाला एवं प्रहलादपुर गोशाला में छुड़वाया गया। वही खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल में लगभग 127 बच्चे है । जिसके 86 बच्चे उपस्थित थे और स्कूल को साफ सफाई करके ग्यारह बजे सुचारू रूप से चालू करा दिया गया है अब कोई विवाद नही है वही ग्रामीणों के अनुसार गोशाला बालो ने अधिकारियों के जाते ही पशुओं को फिर छोड़ दिया।
मुन्ना लाल खंड विकास अधिकारी कांट ने बताया कि ग्रामीणों ने लगभग 35 छुट्टा पशुओं को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया था सूचना मिलने पर मैं और नायब तहसीलदार एवम सेक्रेटरी और पुलिस टीम के साथ मौके पर गए थे और ग्रामीणों व सबके सहयोग से पशुओं को वासखेड़ा गोशाला में भेज दिया गया और सभी गाय की टेकिंग कराई गई वासखेडा गोशाला की छमता 68 गायों की ओर उसमे है । 103 ऊपर से ये और आ गई । वही गोशाला से कुछ सांड भाग गए गाय सभी गोशाला में ही हैं।