शाहजहांपुर : नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कार-बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में 6 की मौत

  • कटरा फर्रुखाबाद नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, बाइक में लगी आग

शाहजहांपुर मदनापुर क्षेत्र में ईको कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार 10 फीट उछलकर सड़क पर गिर पड़े। बाइक में आग लग गई और थोड़ी देर में वह पूरी तरह जल गई।
वहीं, कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। देखा तो बाइक सवार चार युवक सड़क पर तड़प रहे थे। कार सवार 3 लोग बुरी तरह से गाड़ी में फंसे हुए थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

और कार के दरवाजे और शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। इनमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 4 और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा सोमवार रात 2 बजे मदनापुर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा जयपाल में हुआ ।

मृतकों में सुधीर यादव पुत्र ओमकार उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम करनपुर कलां थाना फरीदपुर बरेली, सोनू यादव पुत्र पुत्तुलाल उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम करनपुर कलां थाना फरीदपुर जनपद बरेली, रवि पुत्र सूरजपाल उम्र 20 वर्ष निवासी नजरपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर आकाश पुत्र राजू उम्र 20 वर्ष निवासी नजरपुर तिलहर शाहजहाँपुर दिनेश पुत्र भीमसेन उम्र 19 वर्ष निवासी नजरपुर थाना तिलहर अभिषेक पुत्र मेवाराम उम्र 19 वर्ष निवासी नजरपुर थाना तिलहर बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं दर्दनाक सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी ने गहनता से जांच कर आसपास के लोगों से जानकारी ली। इस दौरान एसपी ने पुलिस से पीएम रिपोर्ट के साथ जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/poonch-accident-update-uncontrolled-bus-falls-into-ditch-44-injured/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें