शाहजहांपुर: अनाज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बाढ़ के पानी में पलटी, गोताखोरों ने बचाई जान

शाहजहांपुर : इस्लामगंज से बहरिया जा रही अनाज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बाढ़ के पानी में पलट गई। हादसे के दौरान ट्रैक्टर पर सवार ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति पानी में डूबने लगे, लेकिन स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत पानी में कूदकर दोनों की जान बचा ली। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

थाना मिर्जापुर क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में बाढ़ का पानी सड़क पर बह रहा था। इसी बीच, बहरिया निवासी मोहनलाल मिश्रा द्वारा खरीदे गए करीब 116 कट्टा गेहूं को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जाया जा रहा था। पानी से ढकी सड़क पर रास्ता साफ न दिखाई देने के कारण ट्रैक्टर का पहिया सड़क से नीचे उतर गया और ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय गोताखोरों ने तैरकर डूब रहे दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला। ट्रैक्टर-ट्रॉली को निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब सड़क पर पानी बह रहा था तो वहां लोक निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेडिंग क्यों नहीं की गई? यह प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा उदाहरण है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी इलाके में बाढ़ के पानी में डूबकर एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो चुकी है, जिसके बाद सड़क पर आवागमन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। बावजूद इसके, फिर से लापरवाही देखने को मिली।

जब इस संबंध में उपजिलाधिकारी कलान अभिषेक प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अनाज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया सड़क से नीचे उतर जाने के कारण यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली और अनाज को निकाल लिया गया है तथा घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें