Shahjahanpur : सर्राफा एवं शराब की दुकान से चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

  • SOG, सर्विलांस सेल व रोजा पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी के माल सहित दबोचा

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में सर्राफ और शराब की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को शाहजहांपुर पुलिस टीम ने धर दबोचा है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा SOG व सर्विलांस सेल और रोजा पुलिस की संयुक्त टीम ने की है।

18 दिसम्बर को शिकायतकर्ता की तहरीर पर थाना रोजा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और जांच शुरू की। शिकायतकर्ता के आधार पर अज्ञात चोर उसकी मुकरमपुर स्थित शराब की देशी शराब की दूकान से रात्रि में सटर काटकर अन्दर रखी 89 पेटी शराब के पौवे चोरी कर ले गए थे। जिसके बाद घटना के सम्बन्ध में केस पंजीकृत किया गया। इस दौरान 17 दिसंबर 25 को शिकायतकर्ता द्वारा थाना सिंधौली पर दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों द्वारा सर्राफे की दुकान से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में केस पंजीकृत कराया था ।

27 दिसंबर को अभियुक्त रविन्द्र पुत्र गजेन्द्रपाल निवासी ग्राम धमोरा थाना भमोरा, जनपद बरेली व शहनूर पुत्र अलीदराज निवासी ग्राम हथौडा बुजुर्ग, थाना रोजा और आरिस पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम हथौडा बुजुर्ग थाना रोजा को मुकरमपुर से उदियापुर जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उनके पास से 2100 देशी शराब पौवे (सोल्जर मार्का), 01 बैटरा, 01 शब्बल तथा अभियुक्तों की निशादेही पर थाना सिंधौली पर पंजीकृत केस से सम्बन्धित चोरी किये गये सामान में से 12 जोडी पायल सफेद धातु, 05 सिक्के, 02 घंटा सफेद धातु, 4500/- नकद एवं 01 गले का हार, 01 चैन मय लॉकेट, 02 जोडी कुण्डल, 03 जोडी वाली,03 जोडी फूल पीली धातु बरामद किए गए। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चोरों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर क्या कबूले चोर

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने बताया कि वह 18 दिसम्बर की रात्रि में मुकरमपुर चौराहे के पास देशी शराब की दुकान की दीवार को काटकर उसमे से करीब 48 पेटी व 01 बैटरा चोरी किये थे । चोरी करने के बाद वह चुराये गये माल को नहर में पानी न होने के कारण पास में ही गढ्ढा खोदकर दबा दिये थे । आज हल्का हल्का पानी नहर में आ रहा था । जिस कारण पेटिया गलने से पौवे बह ना जाये इसलिए पौवे व बैटरा को निकालकर सडक पर रख लिया था तथा सवारी के आने के इंतजार में थे कि तभी पुलिस ने पकड लिया तथा थाना सिंधौली में दिनांक 16/17 दिसंबर की रात्रि समय करीब 12.30 बजे वह तीनों सुनार की दुकान मे चोरी के इरादे से शहनूर की मोटरसाइकिल से शाहजहाँपर – पुवांया रोड पर कस्बा सिंधौली में गये थे । उस रात्रि मे बहुत अधिक कोहरा पड रहा था अपनी बाईक को दूर खडी करके सिंधौली अड्डे से अन्दर गये तथा एक सुनार की दुकान के शटर को साईड से सब्बल फसाकर शटर को खोलने का प्रयास किया था लेकिन शटर नहीं खुल पाया था । इसके बाद दूसरी दुकान का साईड वाला छोटा शटर सब्बल से ताला/कुण्डा तोडकर खोला तो वह दुकान कपडे की होना पायी गयी थी तो उसमे नहीं घुसे थे । इसके बाद तीसरी दुकान जो कोने की दुकान थी ,उसमें दो शटर लगे थे । रास्ते के सामने वाले शटर पर लोहे का चैनल लगा था लेकिन खाली जगह की तरफ वाले शटर पर चैनल नहीं लगा था , उसे एक साइड से लोहे का सब्बल डालकर खोल दिया था, तथा दुकान मे अन्दर घुसकर सुनार की कोने में रखी छोटी अलमारी को सब्बल से खोलकर/तोडकर उसमे रखे 10-15 पाजेब चाँदी जैसी तथा 5-7 जेवर सोने जैसे चोरी किये थे । इसके अलावा इसी सुनार की दुकान मे कुछ रुपये नकद भी मिले थे जो 20-25 हजार रहे होंगे ।

यह चोरी करने के बाद हम तीनों जब कस्बे की तरफ जाने लगे तो रास्ते में अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान आस-पास मिली थी इसलिए शराब निकालने के लिए उक्त दुकानो के शटर तोडने की कोशिश की थी , लेकिन शटर नहीं खुल पाया था तथा देशी शराब की दुकान में कोई व्यक्ति जाग गया था तब वह वहाँ से वापस भाग गए थे। अभियुक्तगणों द्वारा अपनी निशादेही पर रिंग रोड से मोहम्मदी रोड की तरफ भट्टे से आगे बडी छोटी नहर के आगे जमीन से निकालकर बरामद किया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें