
शाहजहांपुर अनुज अग्निहोत्री ब्यूरो शाहजहांपुर परौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौही में बुधवार रात संविलियन विद्यालय में चोरों ने रसोई घर का ताला तोड़कर तीन सिलेंडर निकालकर फरार हो गए। सुबह करीब 8:30 बजे विद्यालय को राकेश कुमार प्रदीप कुमार ने जब स्कूल के मेन गेट ताला खोला और स्कूल मे पहुंचे तो वहां पर उन्होंने रसोई घर का ताला टूटा हुआ देखा और रसोई घर से तीन सिलेंडर गायब मिलेे। बाकी सामान वैसा ही मिला वही स्कूल के अध्यापक लोगों ने ग्राम पंचायत प्रधान को अवगत कराया । जिस पर आकर प्रधान ने मौके पर देखा और स्कूल सेे हुई चोरी की घटना की सूचना विद्यालय के अध्यापक गणों ने थाना परौर पुलिस को सूचना दी ।
विद्यालय के अध्यापकों ने चोरी की घटना की तहरीर देतेे हुुए कार्यवाही की मांग की है । वहीं विद्यालय प्रांगण में खाना बनाने वाली महिलाओ से विद्यालय में बनी रसोइयोंं पर काम कर रही हैं । उन से जानकारी ली और अध्यापक लोगों से जानकारी ली तो बताया गया कि हमारे विद्यालय में रात में चोरी हुई हैं । वहीं थाना परौर पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस टीम गठित करके जांच पड़ताल शुरू कर दी हैl