शाहजहांपुर : कृषि को व्यावसायिक खेती के रूप में आगे बढ़ाने की जरूरत- डीएम

शाहजहांपुर : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर आत्मा योजना का शासी परिषद् गवर्निंग बोर्ड जनपदीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन क्रियान्वयन समिति तथा अन्य योजनाओं की जनपदीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में सचिव आत्मा, उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा ने कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं जैसे सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना, त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना, उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम योजना, नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल योजना, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे एग्री स्टैक योजनाओं की गत वर्ष की लक्ष्य,प्रगति और वर्तमान वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले कार्यों व लक्ष्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इन योजनाओं के संचालन से कृषकों की आय और जीवनशैली में क्या-क्या परिवर्तन हुए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं एवं तकनीकी कृषि के संबंध में कृषकों को जागरूक किया जाए, जिससे उनकी फसलों की उपज बढ़े और उनकी आय में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि कृषि को केवल पारंपरिक खेती तक सीमित न रखकर इसे व्यावसायिक खेती के रूप में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

डीएम ने कहा कि इसके लिए कृषि विभाग, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी तथा उद्योग विभागों के बीच आपसी समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समन्वित प्रयासों से किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन, बाजार उपलब्धता और प्रसंस्करण की सुविधा सुनिश्चित कराई जा सकती है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के लिए आधुनिक तकनीक आधारित प्रशिक्षण, फील्ड विज़िट और नवाचारों को बढ़ावा दिया जाए, जिससे उत्पादन में गुणात्मक सुधार हो। उन्होंने कहा कि बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी समय पर मिले और वे उसका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।

इस अवसर पर सचिव आत्मा एवं उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक डास्प अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, प्रभारी अधिकारी के.वी.के. नियामतपुर, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, डी.डी.एम. नाबार्ड, जिला उद्यान अधिकारी, ओमपाल पराग डेयरी, प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय सरस्वती एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, शाहजहांपुर, प्रतिनिधि रशीद अहमद भावना सेवा संस्थान, एन.जी.ओ., शमहेन्द्र कुमार दुबे प्रगतिशील कृषक, ज्ञानेश तिवारी प्रगतिशील कृषक एवं अन्य कृषक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम

हाॅकी हीरो एशिया कप में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, पूल ए में शीर्ष स्थान पर बनायी जगह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें