शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा एक तरफ जहां चोरों के प्रति पुलिस के भय का दावा करते है वहीं दूसरी ओर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए शहर से सटी गार्डन विलेज कालोनी (चिओर)थाना सिधौली से पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के कार्यालय अनिल तिवारी के छोटे भाई दीपक तिवारी के आवास में हाथ साफ कर दिया। चोरों ने लाखो की संपत्ति चोरी कर ली। चोरी की घटना की जानकारी गुरुवार सुबह हुई।
सूचना पर थाना सिधौली पुलिस ने पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। लेकिन चोरी हुए सामान का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। चोरी गए सामान में कीमती सोने के उपकरण भी शामिल है।गार्डन विलेज कालोनी में रहने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री के कार्यलय प्रभारी दीपक तिवारी अपने बड़े भाई सोहन लाल तिवारी के निवास स्थान आवास विकास कालोनी बरेली मोड़ पर 14 फरवरी को एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
गुरूवार सुबह 8:45 पर पड़ोसी अखिलेश ने अनिल को फोन पर सूचना दी कि आपका छत बाला दरवाजा टूटा पड़ा है। अनिल तिवारी तुरंत अपने घर पहुंचे तो देखा कि अज्ञात चोर छत का दरवाजा तोड़ कर छत के रास्ते किचन में आए और किचन की ग्रिल काटकर घर में घुस गए और घर में रखे दस हजार रुपए,एक LED टीवी,एक बैट्रा ,दो सोने की अंगूठी,एक सोने की चैन,चोरी कर ले गए। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सिधौली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिल गई है। मुकदमा लिख दिया गया है। बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।