शाहजहाँपुर। एक तरफ जहां सरकार की योजनाएं गिनाने में आधिकारी और नेता रात दिन लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर योजनाओं की धरातल पर वास्तविकता कितनी सही साबित हो रही है यह जमीनी स्तर पर पहुंच कर दैनिक भास्कर की टीम ने देखा तो पता चला कि गरीब और मजलूमों को आज भी योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना की। यह योजना धरातल पर कितनी सफल है इसका जीता जागता उदाहरण शाहजहांपुर के बंडा ब्लॉक के ग्राम उदयपुर खखरा के गरीब परिवारों की टूटी झोपड़ी को देखकर साफ पता चल सकता है।दशकों से आजादी का जश्न मना रहे देश में गरीबों को आज भी छत मयस्सर नहीं हुई। इसे अधिकारियों और ग्राम प्रधान की घोर लापरवाही कहें या निष्ठुरता।
पीएम आवास योजना का असली हकदार आज भी सरकारी योजनाओं का मुंह नहीं देख पाया है। जिम्मेदारों ने सरकारी योजनाओं के हकदार को भुला दिया। ये सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर सवाल है। कहने के लिए तो बंडा ब्लाक में प्रतिवर्ष हजारों प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी गरीब है जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रधान की मनमानी के कारण नहीं मिल पाता है।
उदयपुर खखरा गांव की सुमन लता जो विधवा हैं उनके घर की हालत काफी खराब है जिसकी कच्ची दीवारे उनके परिवार के लिए काल का बुलावा साबित हो सकती हैं ।बरसात मे पड़ी हुई टीन से पानी टपकता हैं। उनका नाम सूची में होने के वाबजूद पूर्व प्रधान पुत्र के द्वारा कटवा दिया गया था । उनका आरोप है कि अमीरों के सिर पर प्रधानमंत्री आवास का ताज पहना दिया जाता है, लेकिन गरीब इस योजना से वंचित हैं। ग्राम प्रधान से लेकर ब्लाक के हुक्मरानों से आवाज लगाई गई, लेकिन कोरा आश्वासन ही मिल सका है। जाड़े की रात बड़ी परेशानी से कटती है।वही नीलम के घर भी टीन पड़ी हुई थी । उनका भी आवास स्वीकृत हुआ था लेकिन वर्तमान प्रधान ने वोट न देने के कारण उनका नाम सूची से कटवा दिया ।ग्राम प्रधान द्वारा सिर्फ कोरा आश्वासन दिया गया जबकि ग्राम प्रधान ने गाँव के लोगों के पूर्व मे बने मकान मे सिर्फ प्लास्टर कराकर पैसे का बंदरबाट कर लिया ।
विधवा सुशीला देवी कच्चे मकान मे गर्मी, ठंड और बारिश होने पर झोपड़ी नुमा घर में ही रात गुजारती हैंउनके बेटे द्वारा घर से निकाल दिये जाने के बाद वह झोपड़ी में रहने को मजबूर है और छोटी सी दुकान रखकर गुजर बसर कर रही है। प्रधान से आवास की बात कहने पर प्रधान अपात्र कहकर पल्ला झाड़ लिया और उनका राशन कार्ड भी किन्हीं कारणों से निरस्त हो गया है । योजना के बारे में सुना तो दिल में आस जगी कि हमें भी पक्का मकान नसीब होगा। लेकिन अभी तक आवास योजना का व अन्य किसी योजना का लाभ नहीं मिल सका है।वहीं इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी बंडा मोहित दुबे से बात गई तो उन्होंने बताया कि यह लोग
सुमनलता आवास योजना के लिए पात्र हैं । अभी साइड बंद हैं साइड खुलने पर पात्रता सूची मे नाम शामिल कर आवास दिया जायेगा व अन्य लोगों की भी पात्रता की जाँच की जायेगी । उदयपुर खखरा के ग्राम प्रधान राजपाल वर्मा ने बताया कि अभी साइड बंद हैं। खुलने पर सभी पात्रों का आवास स्वीकृत कर योजना का लाभ दिलाया जायेगा । मेरे ऊपर लगे सभी आरोप निराधार हैं।