Shahjahanpur : कलान में बुखार से छात्रा की मौत, क्षेत्र में कई गांवों में बुखार से पीड़ित हैं लोग

  • पीएचसी पर मरीजों की लगती है भीड़

Shahjahanpur : जनपद के मिर्जापुर कलान में आई बाढ़ से फैले वॉयरल बुखार से छात्रा की मौत हो गयी।छात्रा की मौत से परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है।मृतक छात्रा ज्योति सत्यपाल सिंह डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। कलान नगर पंचायत के मोहल्ला बालाजी नगर (भर्रामई) निवासी मोरपाल शाक्य की पुत्री ज्योति (17) को 2 दिन पहले से बुखार आया था।परिजनों से एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां दवा दिलवाई।शाम को खाना खाने के बाद परिवार वाले और ज्योति सो गए।मृतका के भाई हरिशंकर ने बताया कि ज्योति सुबह 4 उठकर झाड़ू लगाती थी लेकिन सोमवार को सुबह 4 बजे जब झाड़ू नहीं लगी तो परिजनों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।वहीं उसकी दूसरी बहन नीतू 14 वर्ष को भी 5 दिन से बुखार आ रहा है।जिसका इलाज चल रहा है।

उधर जब इस संबंध में कलान के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० दिनेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि छात्रा ज्योति की मौत के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है न ही छात्रा ज्योति पीएचसी पर इलाज के लिए आई।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय टाइफाइड,मलेरिया,वायरल फीवर चल रहा है।अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।देर के कटे हुए फल आदि न खायें।स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के निदान के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जायें। डॉक्टर की सलाह से ही दवा का सेवन करें।

क्षेत्र में कई गांवों में बुखार से पीड़ित है लोग
नगर पंचायत कलान के अलावा क्षेत्र के गांव नयागांव कुदरासी, नानकपुर,सथरी,जखिया,सेंठा, मदनपुर,सैदापुर,पिलुआ,ढका, लालपुर,मिलकिया,गुंदाह,सथरा धर्मपुर,गिंउडी,लखनपुर,लालपुर बड़ेरा,मुसरिया नगला,कठिंगरा, रुकनपुर,जल्लापुर,गुन्दौरा दाउदपुर,नयागांव सहवेगपुर, नौगवां मुबारिकपुर आदि में सैकड़ों लोग बुखार,खांसी जुखाम,दस्त,पेट दर्द,खुजली आदि से संक्रामक रोगों से पीड़ित हैं।वहीं किसी किसी गांव में ऐसा घर नहीं है।जिस घर में बुखार से पीड़ित व्यक्ति न हो।इन दिनों कलान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को मरीजों की संख्या करीब पांच सौ से अधिक हो रही है।पर्चा एवं दवा वितरण खिड़की पर भारी भीड़ देखी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें