
Shahjahanpur : ब्लॉक बंडा में एसआरएम टीम द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं, उपकरणों आदि की जानकारी ली गई और स्थलीय निरीक्षण किया गया।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर की जाती है। इसी क्रम में लखनऊ मंडल की टीम द्वारा ब्लॉक बंडा के सीएचसी, पीएचसी, उपकेंद्रों व हेल्थ वेलनेस सेंटरों का दो सदस्यीय टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। टीम में लखनऊ मंडल से लखीमपुर के जिला लेखा प्रबंधक सतपाल सिंह तथा सीतापुर के जिला लेखा प्रबंधक शिशिर श्रीवास्तव शामिल रहे।
टीम द्वारा पहले दिन सीएचसी व छह आयुष्मान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। दूसरे दिन सात आयुष्मान केंद्रों का तथा तीसरे दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शेष आयुष्मान केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का भी निरीक्षण किया गया।
टीम के सतपाल सिंह एवं शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य इकाइयों का स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं, उपलब्ध उपकरणों, जांचों और साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग की गई, जिसकी समीक्षा शासन स्तर पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में लगभग सभी उपकेंद्रों पर उपकरणों और दवाइयों की उपलब्धता व साफ-सफाई पाई गई। सभी जगहों पर स्टाफ मौजूद मिला।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी.के. वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की जाती है।
अगर आप इसे और संक्षिप्त, औपचारिक या पत्रकारिता शैली में तेज बनाना चाहें तो बताइए।
यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया










