शाहजहांपुर: 15 दिन से लापता बच्चे का गेहूं के खेत में मिला कंकाल

  • कहीं सिर तो कहीं हाँथ कई टुकड़ों में पड़ा मिला कंकाल
  • शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर में परौर थाना क्षेत्र के नारायन नगला गांव में पिछले 15 दिनों से लापता हुए आठ वर्षीय बच्चे का क्षत-विक्षत कंकाल रूपी शव घर से करीब एक किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में कई टूकड़ों में पड़ा मिला। परिजनों ने बच्चे की शिनाख्त उसके कपड़ों के आधार पर की है। बताया जा रहा शनिवार देर रात करीब 12 बजे बरखेमई नौसारा व परौर के बीच गेहूं के बीच खेत में शव देखा गया।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन थाना अध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। रविवार करीब साडे आठ बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गेहूं के खेत में घटना की अन्य शिनाख्त करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा शव के कंकाल के कई टुकड़े मिले। हाँथ कहीं पर पड़ा था। कहीं सिर तो कहीं रीढ़ के हड्डी पड़ी मिली। घटना से परिजनों के रो रो कर बुरा हाल है।

वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सवाल और चर्चा है कि बच्चे की हत्या की गई हैं या किसी जंगली जानवर ने शिकार किया है। माला पीएम रिपोर्ट अपने पर ही क्लियर हो पाएगा। हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच करने में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर