शाहजहांपुर : प्राचीन शीतला माता मंदिर का एक करोड़ 80 लाख रुपये से होगा जीर्णोद्धार

शाहजहांपुर। जिले में कांट कस्बा के महज एक किलोमीटर दूर स्थित अति प्राचीन माता शीतला देवी मंदिर का नगर पंचायत के द्वारा एक करोड़ 80 लाख रुपए में सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार होने जा रहा है। ददरौल विधायक अरविन्द सिंह के अथक प्रयासों से इसकी मंजूरी शासन से मिल चुकी है । एवं पहली किस्त लगभग 48 लाख रुपये की नगर पंचायत को प्राप्त हो चुकी है।

शासन द्वारा प्रस्तावित बजट से माता शीतला देवी मंदिर पर संपर्क मार्ग हेतु सीसी रोड का निर्माण, विश्राम स्थल एवं हाल का निर्माण परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य,स्मृति पार्क का निर्माण कार्य, प्रकाश व्यवस्था का कार्य एवं वाटर कियोस्क के अलावा बेंच की स्थापना आदि सौदर्यीकरण कार्य का होना प्रस्तावित हुआ है।इस बजट से न केवल मंदिर परिसर का स्वरूप निखर आएगा बल्कि श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा मार्ग निर्मित कराने के साथ अन्य कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष की हर अमावस्या को माता जी के मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं का मेला लगता है। इसमें आसपास के गांवों समेत दूरदराज से हजारों श्रद्धालु आकर माता के दर्शन करते और मनौती मांगते हैं। महंत के अनुसार सच्चे मन से मांगी हुई मन्नत पूर्ण होती हैं। स्थानीय लोगो के अनुसार जहां मंदिर स्थित है, वहां कभी पुराना खेड़ा (टीला) था। मंदिर की ऊंचाई से ही उसकी प्राचीनता का बोध होता है। इस बजट से माता के भक्तों में खुशी की लहर है।

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत काँट नूर जहां ने बताया कि शासन द्वारा नगर पंचायत को एक करोड़ 80 लख रुपए की मंजूरी मिली है।जिसकी प्रथम किस्त के रूप में 48 लाख रुपए लगभग प्राप्त हो चुकी है। बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। वहीं, पूर्व चेयरमैन रईस मियां ने बताया कि शासन द्वारा प्राप्त धनराशि से बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। जो आस्था का प्रमुख केंद्र बनेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई