
Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में अक्षय नवमी के पावन पर्व पर परशुरामपुरी जलालाबाद में एक भव्य कोसी संकीर्तन परिक्रमा यात्रा निकाली गई। यह वार्षिक आयोजन परशुरामपुरी क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग पर होता है। जिसमें नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु नंगे पांव पदयात्रा करते हैं।
पदयात्रा सुबह 4:00 बजे से प्रारंभ हुई और जो शाम लगभग 5:00 बजे तक संपन्न होने की उम्मीद है। यात्रा के दौरान हरिनाम संकीर्तन और राधा नाम की धूम मची हुई है। श्रद्धालु अपने सिर पर पालकी रखकर ‘हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे’ का जाप करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। यह परिक्रमा यात्रा कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों से होकर गुजर रही है। इसमें 12 पत्थर नरसिंह भगवान मंदिर, महाराणा प्रताप चौक स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर, बालाजी धाम और रेणुका माता मंदिर शामिल हैं। यात्रा का समापन गंगा मंदिर होते हुए परशुराम धाम मंदिर पर होगा।













