Shahjahanpur : दो बसों की भिड़ंत में रोडवेज चालक की मौत, चार यात्री घायल

Shahjahanpur : सिधौली थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात दो बसों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें रोडवेज बस चालक की मौत हो गई और चार यात्री घायल हो गए।
घटना रात करीब 9 बजे लक्ष्य इंस्टीट्यूट के पास हुई।

एक गाय अचानक सड़क पार करने लगी, जिसे बचाने के प्रयास में निजी बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही उत्तर प्रदेश रोडवेज बस से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही सिधौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर भेजा।

मृतक चालक की पहचान पप्पू, निवासी गौरीफंटा, रोडवेज डिपो, के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें