शाहजहांपुर : गंगा का बढ़ता जलस्तर, गांवों के रास्ते बंद – बाढ़ का खतरा गहराया

शाहजहांपुर : पिछले हफ्ते से गंगा के बढ़ते जलस्तर ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। मिर्जापुर के इस्लामनगर तथा आजाद नगर के आने-जाने के रास्ते बंद हो गए हैं। बाजार से रोजमर्रा की वस्तुएं लाने में दिक्कत होने लगी है। गांव के चारों तरफ पानी भर जाने से पानी में रहने वाले जीवों का डर सताने लगा है। फर्रुखाबाद के चौरा गांव के पास जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाईवे तथा मिर्जापुर के चौरा-बसोला मार्ग पर पानी का बहाव तेज हो गया है। पैलानी उत्तर गांव में भी बाढ़ का पानी सड़क पर पहुंच गया है। स्टेट हाईवे पर नावें चलने लगी हैं।

पहाड़ों पर हो रही बरसात के कारण बांधों से गंगा नदी में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इसी वजह से गंगा नदी का जलस्तर पिछले चार दिनों से बढ़ रहा है, जिससे हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं। मिर्जापुर की ग्राम पंचायत पैलानी उत्तर के मजरा आजाद नगर तथा इस्लामनगर गांव के चारों तरफ पानी भर जाने से लोगों के आने-जाने के रास्ते बंद हो गए हैं। इसके चलते लोगों के सामने रोजमर्रा की वस्तुओं तथा रोज़ी-रोटी का भी संकट गहराने लगा है। सबसे अधिक स्थिति आजाद नगला की खराब होती नजर आ रही है। यह गांव चौरा-बसोला मार्ग से लगभग आधा किलोमीटर दूर गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है, जिससे इस गांव के हालात सबसे पहले बिगड़ जाते हैं। पैलानी उत्तर गांव में भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है, जिससे लोगों को बाढ़ आने का डर सताने लगा है।

फर्रुखाबाद के चौरा गांव के पास जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाईवे पर दो फीट से भी अधिक गहरा पानी तेजी से सड़क के ऊपर से निकल रहा है। सौ मीटर से अधिक सड़क पानी में डूब चुकी है। यही हाल मिर्जापुर क्षेत्र के चौरा-बसोला मार्ग का है। अब यहां से लोगों का निकलना खतरे से खाली नहीं है। दोनों मार्गों के दोनों तरफ काफी गहरी खाई है। स्टेट हाईवे पर एक तरफ गहरा तालाब है, जिससे जरा सी चूक होने पर हादसा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें