
शाहजहांपुर : होली पर्व आदि को लेकर एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने रविवार देर शाम जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश एस सहित अन्य अधिकारियों के साथ जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बड़े लाट साहब के जुलूस मार्ग पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोतवाली से पटी गली होते हुए जनता इंटर कॉलेज तथा जनता इंटर कॉलेज से चारखम्बा तक पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीजी ने डीएम व एसपी के साथ कोतवाली से बड़े लाट साहब जुलूस के आयोजन स्थल सुरेंद्र सिंह सेठ के आवास तक व्यवस्थाओं को देखा तथा सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके उपरांत होली को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु एडीजी बरेली की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। एडीजी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों से अब तक की गई तैयारीयों के संबंध में जानकारी ली तथा होली को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कार्य समय से पूर्ण कर लिए जाए। छोटे एवं बड़े लाट साहब के जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाए। जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए तथा संपूर्ण जुलूस की वीडियोग्राफी अवश्य कराई जाए।