Shahjahanpur : दवाई खिलाकर महिला का गर्भपात कराने में पति समेत आठ पर रिपोर्ट

  • महिला का आरोप दहेज न मिलने पर जबरदस्ती खिलाई गई दवाई

Shahjahanpur : जनपद के खुटार थाना क्षेत्र के गांव टंडोला निवासी तौफीक की पत्नी नूरबानो ने पुलिस को बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व उसका निकाह जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा मैलानी के गांव सुआबोझ निवासी तौफीक पुत्र रियाजू के साथ निकाह हुआ था। उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक खर्च किया था। लेकिन पति तौफीक, सास गुड्डी, ससुर रियाजू, ननद हूरबानो, राविया, ननदोई सोनू, देवर तकब्बर, सिंकदर दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। उक्त सभी आये दिन अतिरिक्त दहेज में एक बाइक और 50 हजार रुपये नगद की मांग करने लगे थे।

पीड़ित नूरबानो ने मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई और पिता की कमजोर स्थिति बताई। तो उक्त ससुरालीजन उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे। जबकि पीड़ित और उसके मायके पक्ष इस बात को बर्दाश्त करते रहे। पीड़ित नूरबानो के एक बेटा है। एक मई, वर्ष 2025 को पति तौफीक ने दूध में दवा मिलाकर उसे पिला दी थी। इससे उसका गर्भपात हो गया था। बाद में नौ मई को उक्त लोगों ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ पिटाई की और जेवरात, कपड़ा, छीन लिए। पति ने उसे व बेटे को जबर्दस्ती गाड़ी में बैठाकर गांव के बाहर छोड़ दिया था। पीड़ित नूरबानो के परिजनों ने तौफीक से फोन पर विदा कराने की बात कहीं। लेकिन दहेज की मांग पर अड़े रहे और नहीं देने पर घर रखने से मना कर दिया था। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। ससुरालीजनों से तंग आकर नूरबानो ने खुटार थाने में पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें