
शाहजहांपुर : जनपद की नगर पालिका परिषद जलालाबाद में याकूबपुर तिराहे पर राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में शुक्रवार को महाराजा राणा प्रताप सिंह की मूर्ति का भव्य अनावरण किया गया।
वीरता, शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण समारोह जलालाबाद क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक पर पूरे श्रद्धा भाव और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन राष्ट्रीय बजरंग दल परशुरामपुरी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, युवाओं के दल, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
प्रतिमा का अनावरण वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ परशुराम मंदिर के पुजारी सत्यदेव पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री अर्पित भामाशाह ने बताया कि यह प्रतिमा युवाओं को देशभक्ति, निडरता और आत्मसम्मान की प्रेरणा देगी। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के ऐसे योद्धा हैं, जिन्होंने अत्याचारी मुगलों के सामने कभी घुटने नहीं टेके। उनका जीवन संघर्ष और राष्ट्रप्रेम की मिसाल है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युवाओं को महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों के जीवन से सीख लेकर देश और समाज के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने प्रतिमा स्थापना हेतु राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रयासों की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताया।
इस दौरान पूर्व विधायक कुंवर शरदवीर ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हल्दीघाटी का युद्ध भारतीय इतिहास की गौरवशाली घटनाओं में शामिल है, जिसमें महाराणा प्रताप ने अपनी वीरता का परिचय दिया। उनके घोड़े चेतक की वीरगाथा भी आज जन-जन की जुबान पर है।
कार्यक्रम में महिला मंडल ने मंगलगान किया। पूरा चौक महाराणा प्रताप अमर रहें, भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में नगर पालिका जलालाबाद का भी सहयोग रहा, जिन्होंने स्थल की सफाई और व्यवस्था में भूमिका निभाई।
राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बताया कि यह प्रतिमा न केवल चौक की शोभा बढ़ाएगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी राष्ट्रभक्ति और त्याग की प्रेरणा देती रहेगी।
वहीं कार्यक्रम के दौरान जलालाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय, थाना प्रभारी राजीव कुमार तोमर सहित काफी पुलिस बल तैनात रहा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुमित गुप्ता, अहिप जिला अध्यक्ष हरिओम कौशल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप पाल, अमितेश कुशवाहा, किशन गोस्वामी, वीर प्रताप कुशवाहा, प्रशांत तिवारी, प्रशांत राजपूत, मनोज राजपूत, भाजपा नेता गोपाल मोहन द्विवेदी, भाजपा नेता विजय वर्मा, राकेश कुमार बहुगुणा, अक्षय परमार, अवनीश परमार, अजय भान सिंह, अनूप मिश्रा, सचिन सिंह, अरुण कुमार उर्फ डैनी, शिवम् गुप्ता, कलान अनुराग वर्मा, वैभव आदित्य, रानू द्विवेदी, धनंजय परमार, नरेंद्र सिंह परमार फौजी, पूर्व बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट श्याम बाबू सिंह, ध्रुव गुप्ता, अनमोल गुप्ता, कमलेश यादव, राहुल मिश्रा, गौरव चौहान, सनी गुप्ता सर्राफ, संजीव गुप्ता, नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सुधीर गुप्ता, नगर अध्यक्ष भाजपा जितेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रतिनिधि भाजपा डॉक्टर विनोद अग्निहोत्री, मंडल अध्यक्ष भारत गुप्ता, शत्रुघ्न गुप्ता, राजेश गुप्ता, ओम जी गुप्ता सहित हजारों युवा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा
महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय